- बिगड़े एसी ठीक कराने के लिए कई स्टेशनों पर हुई चेन पुलिंग
झांसी। भीषण गर्मी में 11449 जबलपुर-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के यात्रियों ने उस समय हंगामा कर चेन पुलिंग कर दी जब दो वातानुकूलित कोचों के एसी खराब हो गए और उनकी मरम्मत नहीं करने से यात्री उबल गए। रेल प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन देने से परेशान यात्रियों ने झांसी, ग्वालियर व आगरा स्टेशनों पर चेन पुलिंग कर विरोध जताया तब कहीं एसी दुरुस्त किए गए।
बताया गया है कि जबलपुर से चल कर मां वैष्णो देवी कटरा जा रही जा रही 11449 जबलपुर-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच नम्बर ए-1 व बी-1 के एसी खराब हो गए और गर्म हवा फेंकने लगे। इस पर यात्रियों ने स्टेशनों पर एसी सुधरवाने की मांग की, किन्तु उन्हें अगले स्टेशन का जुमला देकर टाल दिया गया। ट्रेन के झांसी स्टेशन पर आने पर यात्रियों ने दोनों कोचों के एसी सुधरवाने की मांग की, किन्तु उस पर ध्यान न देकर जब ट्रेन को चलाया गया तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने एसी मैकेनिक को कोचों में पहुंंचा दिया और ग्वालियर में एसी ठीक होने का आश्वासन दिया। इस पर ट्रेन जब ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची, किन्तु एसी ठीक नहीं हो सके तो कोचों में सवार यात्री भीषण गर्मी में गर्म हवा के कारण उबल गए। इनमें सर्वाधिक खराब हालत बच्चों की थी।
यात्रियों ने ग्वालियर स्टेशन पर भी चेन पुलिंग क र एसी दुरुस्त कराने या कोच बदलवाने की मांग की। ग्वालियर में एसी की मरम्मत आगरा में करने का आश्वासन देकर ट्रेन को रवाना किया गया। यात्रियों की मानें तो मैकेनिक के प्रयास से एसी ठीक तो हो गए, किन्तु उनसे मानक के अनुरूप शीतल हवा नहीं निकल रही थी। इस पर परेशान यात्री रेल प्रशासन की व्यवस्था को कोसते रहे।