झांसी। एनसीआरएमयू के तत्वावधान में ईसीसी सोसायटी चुनाव को लेकर आईओडब्ल्यू पश्चिम झांसी कार्यालय में द्वार सभा मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान की अध्यक्षत में हुई। सभा को अशोक त्रिपाठी, पवन झारखडिया, मनोज जाट, नीरज उपाध्याय, अमर सिंह ने सम्बोधित करते हुए बताया कि ईसीसी सोसायटी को एनसीआरएमयू द्वारा लगातार 106 बर्ष से सफलता पूर्वक व ईमानदारी से संचालन किया जा रहा है। सोसायटी की उपलब्धियों व लाभकारी योजनाओं से रेल कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं। इसको देखते हुए संगठन के लैम्प पेनल के 19 प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे ऐसे संगठन भी बहकाने का काम करेंगे जिन्होंने कर्मचारियों की मेहनत की कमाई में से दिये चंदे की बंदरबांट को लेकर हमेशा से झगड़े होते आये हैं और इसी चंदे की लड़ाई की वजह से संगठन बार बार टूटता आया और एक संगठन के कई कई संगठन बन गये। वक्ताओं ने कहा कि फैसला मजदूर साथियों को ही करना है कि उन्हें Óदागदार संगठन चाहिये या दमदार संगठन।Ó इस दौरान मनोज बघेल, रामप्रकाश सिंह, एसके द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, जकरिया, देवेन्द्र सिंह, अरविंद यादव, संतोष श्रीवास्तव, अशोक कुमार, ब्रज लाल, प्रवेश सिंह, हरीश कुमार, संजय दुबे, जितेंद्र चक्रवर्ती, गगन यादव, जय देव, कैलाश चन्द्र, नरेंद्र शाक्या इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन एमपी द्विवेदी ने किया।