झांसी। मेराक्लीफीट इंडिया स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से जिला चिकित्सालय में ब’चों के जन्म से टेड़े पंजों का उपचार पोसेन्टी विधि से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। इससे ब’चों के माता-पिता को पंजों के सीधे होने की उम्मीद जागी है।
जिला चिकित्सालय परिसर में डॉ पोसेन्टी की जन्म तिथि को कलबफुट जन जागृति सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएमएस डॉ वीके गुप्ता ने हस्ताक्षर कर किया। इस अवसर पर मेराक्लीफीट इंडिया की ओर से लोकेश तिवारी ने बताया कि झांसी डिवीजन में कलबफुट से ग्रसित ब’चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं के अनुरूप उपचार किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमएस डॉक्टर अतुल गुप्ता, हड्डी रोग विभाग अध्यक्ष डॉक्टर आरके चतुर्वेदी सहित समस्त चिकित्सकगण एवं क्लब फुट से ग्रसित ब’चे तथा उनके माता-पिता मौजूद रहे।