झांसी। होम्योपैथिक चिकित्सा व मनोवैज्ञानिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री भगवान महावीर आरोग्य भारती होम्योपैथिक हॉस्पिटल मेडिकल कालेज गेट नं ३ के आगे कानपुर रोड पर १७ मार्च को प्रात: ११ से अपरान्ह ३ बजे तक नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महामंत्री (आयोजक) शैलेन्द्र जैन ने बताया आधुनिक जीवन की भागदौड़ में संवेदनशीलता की परिधि सिमटती जा रही है। पारिवारिक समायोजन बुरी तरह प्रभावित होने से बच्चे जिद्दी और क्रोधित हो रहे हैं। अवसाद व अकेलेपन के चलते पलायन व आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस शिविर में मानसिक रूप से परेशान बच्चों, युवाओं, वयस्कों, प्रौढ़ों, पति-पत्नियों आदि की आदतों एवं विकास सम्बन्धी समस्याएं, छात्र-छात्राओं की शैक्षिक अर्थात पढऩे-लिखने को भूल जाने, पढऩे में मन नहीं लगने, झूठ बोलने, मोबाइल एडिक्शन आदि की समस्याओं के अलावा कालेज छात्रों के कैरियर तथा शिक्षित बेरोजगारों की व्यवसायिक समस्याओं, उलझनों का काउंसलिंग के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। एल.के. सिंह मण्डलीय मनोवैज्ञानिक कानुपर/झांसी मण्डल व डा. डी.एस. सचान पूर्व होम्यौपेथिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मन: स्नायु विकृति से पीडि़त अर्था डिपे्रशन, सीजोफीनिया, कनवर्जन डिसआर्डर, ओसीडी अनावश्यक भ्रम एवं अन्य प्रकार से मानसिक उलझनों से पीडि़त लोगों, पति-पत्नि, परिजनों का आपसी असमायोजन, तूतू-मैं-मैं आदि का आवश्यकतानुसार इलाज व मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ द्वारा काउन्सलिंग तो की ही जाएगी साथ ही होम्यौपेथी औषधी से इलाज भी किया जाएगा। यह होम्यौपेथी चिकित्सा एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श शिविर नि:शुल्क रहेगा। इस अवसर पर डा. केएस सचान प्रो. पूर्व वसुधंरा राजे होम्योपैथिक मेडिकल कालेज ग्वालियर, एस.के. जैन आदि उपस्थित रहे।