झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला मुख्यालय के कचहरी चौराहे पर कांग्रेस जन ने पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया सभा स्थल पर शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ई-रिक्शा से पहुंच कर विरोध दर्ज किया। आंदोलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत काफी कम है लेकिन मोदी सरकार उसका लाभ आम जनता को नहीं दे रही है यह बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष श्री भगवानदास कोरी ने कहा कि आज किसानों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है यदि सरकार डीजल पेट्रोल के दाम कम कर देती तो किसानों को राहत मिल जाती क्योंकि खेती में पानी के पंप भी डीजल से चलते हैं और आधुनिक खेती में ट्रैक्टर हार्वेस्टर आदि के प्रयोग में डीजल का ही खर्च सबसे अधिक है लेकिन सरकार को किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है।
शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की मोदी सरकार और योगी सरकार के जमाने में सिलेंडर के दाम आसमान को छू रहे हैं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी फिर से बढ़ा दी गई है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव माटी मोल हैं लेकिन सरकार ने आम जनमानस को कोई रियायत नहीं दी चारों तरफ महंगाई की मार है कुछ यदि सस्ती है तो वह है आम आदमी की जान पहले तो किसान आत्महत्या करते थे लेकिन अब अर्थव्यवस्था चौपट होने के कारण व्यापारी भी आत्महत्या करने लगे हैं।
उक्त अवसर पर राम प्रकाश अग्रवाल, अनिल बट्टा, डॉ विजय भारद्वाज, देवीसिंह कुशवाहा, प्रकाश गुप्ता, अनिल झा, इम्तियाज हुसैन, राहुल रिछारिया, मजहर अली, जमुना झा, अफजाल हुसैन, बलवान सिंह यादव, ईदरीश खान, ओम प्रकाश राय, रामनरेश त्रिवेदी, प्रभापाल, नीताअग्रवाल, अनु श्रीवास्तव, मीना आर्या, एचपी पटेल, जितेंद्र भदोरिया, अनवर अली, बृजेंद्र राय, शंभू सेन, भरत राय, रामसेवक सेनिया, सौरभ साहू, शिवम नायक, विजित कपूर, अनिल रिछारिया, पवन अग्रवाल, जगमोहन मिश्रा, युथुप जैन पिंकी, गिरजा शंकर राय, माबूद चौधरी, संजय पांडे, शिरोमणि जैन, अब्दुल जाबिर सभासद, विनोद वर्मा, मुन्नी अहिरवार, शहनाज हुसैन, आफताब, मुन्नी देवी कनौजिया, जेके दोहरे, अफसर खान, राजपाल सिंह बुंदेला, वासिफ उमर खान, फिरोजखान, अकील, नफीसा सिद्धकी, अभिषेक दिक्षित, अभय त्रिपाठी, राजेंद्र सेन, आरिफ सलीम, चंद्रशेखर वर्मा, राजीव जैन, हैदर अली, मुकुट बिहारी मिश्रा, टिंकू बाजपेई, राजकुमार यादव, शहीद खान, छककी रतमले, आशु ठाकुर, आकाश दुबे, वीरेंद्र कुमार झा, रोहित वर्मा, सलीम खान, सोनल पटेल, शमशाद बेगम, समीना बानो, दयाराम साहू, मोहम्मद नसीम, मंनसू, शेखर नलवंशी आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र रेजा ने व आभार सुनील तिवारी ने व्यक्त किया।