झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की सत्र 2019-20 की बीएससी प्रथम वर्ष का द्वितीय प्रश्न पत्र आर्गेनिक केमेस्ट्री प्रथम का वार्षिक परीक्षा का पेपर आउट हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर विवि प्रशासन ने 16 मार्च को द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2020 बीएससी प्रथम वर्ष (द्वितीय प्रश्न पत्र कोड-1005) आर्गेनिक केमेस्ट्री प्रथम की 16 मार्च को दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के कारण निरस्त कर दी गई है। इसकी परीक्षा तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।