- बाहरी का प्रवेश बर्जित, ई-ऑफिस व ई-मेल से फायल निष्पादित
झांसी। रेल प्रशासन द्वारा कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव हेतु निरंतर सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में आज से मंडल के सभी स्टेशनों पर बुकिंग विंडो पर यात्रियों द्वारा टिकट खिड़की पर खड़े होने के लिए उचित दूरी बनाये रखने हेतु स्थान चिन्हित किया गया है ताकि कतार में लगे व्यक्तियों की आपस में दूरी 1 मीटर सुनिश्चित की जा सके, इससे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके। इसके साथ -साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क उपलब्ध कराई गयी है। इसके द्वारा आवश्यक कार्यं प्रवेश द्वार पर ही संपन्न किये जा रहे हैं। जैसे स्टाफ व सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु पास तथा डाक लेने की व्यवस्था हेल्प डेस्क द्वारा की गयी। इसके साथ ही स्टाफ को भी निर्देशित किया गया है कि वे परिचय पत्र के साथ ही कार्यालय में उपस्थित हों जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से कार्यालय में प्रवेश न करें। इस व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ कार्मिक विभाग के निरीक्षक एवं स्टाफ की तैनाती प्रवेश द्वार पर की गई है। प्रतिदिन कार्यालय परिसर की उ’च स्तरीय सफाई एवं हाथ धोने के लिए शॉप डिस्पेन्सर भी लगाये गए हैं जिससे स्व’छता के साथ रोगाणु मुक्त भी रहे। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराये गए हैं जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके।
इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कार्यालय के सभी आवश्यक फाइल्स एवं पत्राचार ई-ऑफिस तथा ई-मेल के माध्यम से निष्पादित किये जायें जिससे अनावश्यक रूप से स्टाफ एवं फाइल्स का आवागमन कम किया जा सके। इसके अलावा स्टेशनों पर क्लीनिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के संपर्क में आने की सभी स्थानों जैसे बुकिंग विंडो, बेंच, एस्केलेटर, रैम्प, एफओबी की रेलिंग, वाटर बूथ, टॉयलेट आदि की सफाई स्टीम क्लीनर द्वारा सेनेटाईज करके की जा रही है। प्रतिदिन गहन तरीके से पूरे स्टेशन की सफाई की जा रही है, इसके साथ ही ट्रेन में भी कोच के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडल, टॉयलेट के नल, सीट, विंडोज आदि की उ’च स्तरीय सफाई किटाणुनाशक द्वारा की जा रही है। झांसी स्टेशन पर सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से गाडियों की सफाई की जा रही है। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर उद्घोषणा द्वारा स्टेशन पर नियमित रूप यात्रियों को बचाव के लिए विभिन्न सावधानियों के विषय में बताया जा रहा है। स्टेशन पर वेंडर्स एवं कुली को जागरूक किया गया है, स्टेशन पर सभी कर्मचारियों को मास्क एवं हैण्ड सेनेटाईजर प्रदान किये गए हंै। स्टेशन पर नियमित रूप से पैम्फलेट, पोस्टर्स इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। झांसी मंडल इस महामारी से लडऩे में निरंतर प्रयासरत है।