फुटकर व्यापारियों को क्रम अनुसार दुकान खोलने की इजाजत दी जाए: रानू सिंघल

क्रम अनुसार दुकान खोलने की इजाजत दी जाए

झांसी। सुभाष गंज व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी रानू सिंघल ने आरोप लगाया है कि महानगर के सुभाष गंज व उससे लगे फुटकर बाजारों की दुकानों को नहीं खोलने दिया जा रहा है। इसके कारण फुटकर दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। शासन प्रशासन द्वारा दुकानों को नहीं खोलने देने से आम जनता भी परेशान हो गयी है।उन्होंने बताया कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी ने आम आदमी, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, ऑटो ड्राइवर, ट्रांसपोर्टर आदि के साथ छोटे एवं बड़े व्यापारियों की भी कमर तोड़ दी है। सारे व्यापार कोरोना संक्रमण की वजह से बन्द पड़े हैं। जनमानस को सुविधा देने हेतु राशन खाद्य वस्तुओं की पूर्ति हेतु सुभाष गंज का बाजार थोक एवं फुटकर बाजार बारी बारी से खोले जा रहे थे किंतु सोशल डिस्टेंसिंग न हो पाने के कारण एवं भीड़ भाड़ अधिक बढ़ने के कारण प्रशासन द्वारा व्यापारियों के सहयोग से सुभाष गंज थोक बाजार बंद कराकर इसे मंडी स्थित सरकारी दुकानों को आवंटित करके वहीं से व्यापार शुरू करा दिया गया।

किन्तु मंडी में सिर्फ थोक व्यापार ही चालू है, सुभाष गंज के फुटकर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर में बैठकर भूखो मरने की कगार पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।प्रशासन के अनुसार उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। लेकिन अगर देखा जाए तो सुभाषगंज उस कंटेन्मेंट क्षेत्र से काफी अलग है जो कंटेन्मेंट क्षेत्र में नहीं आता। अगर देखा जाए तो पूरे जिले में मात्र 3 ही कोरोना संक्रमित बचे हैं जो ओरछा गेट कंटेनमेंट एरिया के बाहर के हैं जिला झाँसी के लिए अच्छे संकेत हैं। हमारा मानना है कि सुभाषगंज के फुटकर व्यापारियों को भी बारी बारी से नियमानुसार प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाए ताकि आम जनता को भी सुविधाएं देने में कोई कमी न रहे सुभाषगंज के फुटकर व्यापारियों को अपनी दुकानें खोलने में प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।