झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर स्थित आरआरआई केबिन परिसर से केशव चंद पटेरिया रेल कर्मचारी की मोटर साइकिल नंUp93AC 0582 चोरी चली गई। इसके पूर्व भी इस परिसर से आरके शर्मा परिवहन निरीक्षक की गाडी सहित कई अन्य गाड़ियां चोरी जा चुकी हैं। हालत यह है कि इसी जगह से चोरी हुई लाक डाउन मे 5 गाडिय़ां। हंगामा होने पर जागे रेल प्रशासन द्वारा केबिन परिसर में वाहन स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू कर दी, किंतु वहां सक्रिय वाहन चोरों ने मौका देखकर आज फिर एक मोटरसाइकिल उड़ा दी। इस मामले की सूचना भी नवाबाद पुलिस को दे दी गई है, किंतु गाड़ी के मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि पिछली चोरी गई गाड़ियों का अब तक पता नहीं चलना साबित करता है कि पुलिस का अपराधियों पर नियत्रंण नही है।