झांसी । सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं की प्राथमिकताओं के क्रम में स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था व वॉशिंग पिट का निरीक्षण किया I उन्होंने वाशिंग पिट में बांद्रा एक्सप्रेस के अनुरक्षण  तथा सफाई कार्य का जायजा लिया I वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के साथ-साथ नए FOB पर एस्केलेटर का कार्य देखा और पूर्ण संरक्षा सहित शीघ्रता से संपन्न करने के निर्देश दिए I

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनीयर नरेन्द्र सिंह,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एससी निरंजन, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (गुड्स) जे संजय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, कोचिंग डेपो अधिकारी राजीव अवस्थी आदि उपस्थित रहे I