झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर में बेकाबू हो रहे कोरोनावायरस पर चर्चा की!
अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि कोविड-19 ने धीरे धीरे झांसी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जो शासन-प्रशासन कोरोनावायरस के इंतजाम को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा था अब उसकी पोल खुलती नजर आ रही है क्योंकि कोरोना के कहर से मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार है जबकि ऑक्सीजन सिलेंडर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में योगी जी के क्षेत्र में पिछले वर्ष ही गोरखपुर में 48 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो चुकी है इतने बड़े हादसे के बावजूद भी ऑक्सीजन की व्यवस्था में सुधार नजर नहीं आ रहा है ऑक्सीजन पाइप लाइन लीकेज पड़ी हैं वेंटिलेटर तो दूर की बात है जो कोरोना पेशेंट भर्ती हैं उनकी देखरेख भी ठीक से नहीं हो पा रही है उन्हें समय पर चाय नाश्ता तक नहीं मिल रहा है ऐसे में प्रश्न यह है कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी या घटेगी झांसी में कोरोनावायरस से औसतन मृत्यु दर भी अधिक है आज झांसी में मरीजों को एडमिट करने के लिए बेड नहीं है मेरा शासन से अनुरोध है कि गंभीर हालात को देखते हुए पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जाना चाहिए कोरोना वार्ड की संख्या बढ़ाई भी जाये यदि जिला अस्पताल और मेडिकल में पर्याप्त संसाधन नहीं हो तो प्राइवेट नर्सिंग होम का भी उपयोग कोरोनावायरस के मरीजों के लिए किया जा सकता है! क्योंकि बड़ागांव बरुआसागर में जो सेंटर हैं उनमें पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं
राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पीड़ित को घंटों परेशान होना पड़ता है पहले सैंपल देने के लिए और फिर रिपोर्ट के इंतजार में लंबा इंतजार करना पड़ता है!
डॉ विजय भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन को जांच का दायरा बढ़ा देना चाहिए आबादी की संख्या 15 से 20 लाख को देखते हुए इस समय जो जांच हो रही हैं वह न्यूनतम है कम से कम 10000 जांचें प्रतिदिन होना चाहिए ! वायरस से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोते रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें नई रिसर्च के अनुसार हवा से भी फैलने वाला वायरस है अतः जब भी घर से बाहर निकले बिना मास्क के नहीं निकले अति आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकले अपनी डाइट में प्रोटीन विटामिन सी, गर्म पानी पीने लें और 15 से 20 मिनट की घूप भी अवश्य लें!
कॉन्फ्रेंस का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र रेजा ने किया आभार जितेन्द्र भदौरिया ने किया । कॉन्फ्रेंस में विवेक बाजपेई एडवोकेट, बृजेंद्र राय, भरत राय, अनु श्रीवास्तव, अनवर अली, आदि ने विचार व्यक्त किए