झांसी। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत माह जुलाई 2020 में आवंटित नियमित खाधान्न को सम्बद्ध उचित दर विक्रता से 14 जुलाई 2020 तक प्रत्येक दशा में प्राप्त कर लें। जुलाई 2020 में नियमित खाधान्न का वितरण समस्त अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को अनुमन्य 35 किग्रा (20 किग्रा गेहू रू. 02 प्रति किग्रा की दर से एवं 15 किग्रा चावल रू. 03 प्रति किग्रा0 की दर से) खाधान्न वितरित किया जा रहा है तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर अनुमन्य 05 किग्रा0 (03किग्रा गेहू रू. 02 प्रति किग्रा की दर से एवं 02 किग्रा चावल रू. 03 प्रति किग्रा0 की दर से) खाधान्न वितरित किया जा रहा है।
जिन राशन कार्डधारकों का आधार प्रमाणीकरण नही हो पा रहा हैैै ऐसे कार्डधारक 14 जुलाई 2020 को प्रॉक्सी केे माध्यम से अनुमन्य खाधान्न प्राप्त कर सकते हैं।
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पॉस सेवितरण केे समय अत्यन्त सजगता बरता जाना आवश्यक है, इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सेनेटाइजर/साबुन एवं पानी रखे हाथ धुलने के उपरांत ही ई-पॉस का प्रयोग किया जाये।
राशन वितरण केे समय उचित दर दुकान पर भारी भीड एक साथ इकटठी न हो, इस हेतु मुहल्लेवार प्रचार प्रसार/मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में 05 से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी पर चूना/चाक से लाइन अथव गोला खीचकर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जाये। उचित दर दुकान पर उपस्थित विक्रेता/नोडल अधिकारी तथा कार्डधारक अपने मुंह को रूमाल/गमछा/दुपटटा/मास्क का प्रयोग करें। यथाशीघ्र अधिकतम उपभोक्ताओं को खाधान्न का वितरण हाेे जाए इस हेतु ई-पॉस मशीन की क्रियाशीलता प्रात: 06 बजे से सांय 09 बजे तक की गयी है।











