झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर कोरोना वायरस एक के बाद एक एक विभाग को शिकार बना कर कर्मचारियों को परेशानी में डाल रहा है। शनिवार को रेलवे वर्कशॉप में सनसनी फैलाने के बाद शनिवार को एक और बुरी खबर झांसी परिचालन विभाग से आई।
झांसी में पदस्थ पीके अग्रवाल उप स्टेशन प्रबन्धक जो कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने पर सहयोगियों की परेेशानी बढ़ गई है। एस्मा के सचिव अजय दुबे ने बताया कि साथियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने एवं सभी अन्य साथिओं को और भी ज्यादा सतर्क रह कर अपने आप को सुरक्षित करने की कामना की है।
बताया गया है कि अग्रवाल के पाज़िटिव निकलने पर उप स्टेशन प्रबन्धक कार्यालय की 7 तारीख की पूरी शिफ्ट को सूची में डाल दिया है। हालांकि कार्यालय को अभी सनिटाइज नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस अभी तक रेलवे में डीआरएम आफिस में स्थित सीनियर डीईई आफिस, पर्सनल विभाग, सीनियर डीओएम कार्यालय, पार्सल कार्यालय, डीजल लोको शेड, एसी लोको शेड के कर्मचारियों को चपेट में ले चुुुुका है। इनमें से कई के कर्मचारियों का टेस्ट कर होमकोरनटाइन किया जा चुका है। डीआरएम के कार्मिक अनुभाग के कर्मचारी बहुत चिंतित हैं। corona पॉजिटिव केस के बाद सूची के कर्मचारियों का टेस्ट नहीं कराया जा रहा है कर्मचारी 02 बार अपने अधिकारी से अनुरोध कर चुके हैं। रेेल अफसरों को चाहिए कि वह कर्मचारियों का टेस्ट कराने की व्यवस्था कराए।