झांसी। धौर्रा स्टेशन के गेट नंबर 319 के गेट के बूम को 28 जुलाई (मंगलवार) 21:40 बजे ट्रक नंबर यूपी 0 474 के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। उसी समय ट्रेन नंबर 022 79 ट्रैक से गुजर रही थी उक्त गाड़ी के इंजन से गेट का बूम डेश हो गया, किंतु गाड़ी प्रभावित नहीं हुई। मौके पर ललितपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उपनिरीक्षक वी के मिश्रा पहुंच गए और उक्त ट्रक के चालक अशोक कुमार निवासी भावनी,थाना बार, जिला ललितपुर से गेट के क्षतिग्रस्त करने के संबंध में पूछताछ की तथा पोस्ट पर लाया गया। ललितपुर पोस्ट पर चालक अशोक कुमार के विरुद्ध धारा 160बी, 153 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
इसी प्रकार 28 जुलाई (मंगलवार) को 23:45 बजे उरई एवं बुआ स्टेशन के मध्य गेट नंबर 179 के बूम को एक ट्रक UP 21 CN 4776 द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। जिससे 02533 गाड़ी 6 मिनट डिटेन हुई। मौके पर उरई रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उपनिरीक्षक राम अवतार ने पहुंच कर ट्रक को पकड़ कर उसके चालक जुबेर खान निवासी नसीम गंज थाना सैदपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश से गेट क्षतिग्रस्त करने के संबंध में जानकारी तथा पोस्ट पर लाए। ट्रक चालक के विरुद्ध उरई पोस्ट पर धारा 154 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।