सदर विधायक ने निभाई अहम भूमिका

झांसी। आखिरकार रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बफर जोन के कारण बंद हुए बाजार खोलने को लेकर फिर से व्यापारियों व प्रशासन के बीच हुई बैठक में गहमागहमी व घंटों लम्बी वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सोमवार से बाजार खोलने पर सहमति बन गई तो दुुकानदारोों ने राहत की सांस ली।

नगर निगम सभागार में सदर विधायक रवि शर्मा व मेयर रामतीर्थ सिंघल की मध्यस्थता में हुई बैठक में सोमवार से पहले बाजार खोलने और बाद में व्यापारियों व उनके कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने पर सहमति बनी। ग्राहकों की जांच न कराने पर प्रशासन ने सहमति जताई। इस दौरान सभी व्यापार मंडलों ने सोमवार से शहर क्षेत्र के बाजार खोलने पर सहमति जताई। बताया गया कि शहर में अलग-अलग जगह कोरोना जांच के कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें व्यापारी पहुंचकर अपने सैंपल देंगे इस प्रक्रिया को अनवरत रखा जाएगा। इसके अलावा बाजार में आने वाले ग्राहक केवल संदिग्ध होने पर सैंपल देंगे  क्योंकि खरीददार दुकानों पर जाता है, अगर हर दुकान पर सैंपल देगा तो समस्याएं बढ़ती जाएंगी। इस मौके पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल सीओ सिटी संग्राम सिंह रोहन सिंह व व्यापारी नेता संजय पटवारी, अशोक जैन, अंचल अडजरिया, राघव वर्मा, मनमोहन गेड़ा, संतोष साहू , राजेश बिरथरे, पियूूंष रावत आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।