8793 घनमीटर विभिन्न साइज गिट्टी, 6400 घनमीटर स्टोन डास्ट तथा 9785 घनमीटर बोल्डर जब्त

झांसी।जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने जनपद में उपलब्ध उप खनिजों यथा गिट्टी, बोल्डर, स्टोन डास्ट, बालू/मोरम के अवैध भण्डारण को जब्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन पर भी सख्त कार्यवाही की जाये। यदि अवैध परिवहन करते हुये वाहन पाया जाये तो एफआईआर दर्ज कराते हुये वाहन सीज किया जाये। किसी भी दशा में जनपद में अवैध भण्डारण व खनन/परिवहन बर्दास्त नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व जिला खान अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जाये ताकि अवैध खनन/परिवहन तथा भण्डारण पर कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि क्षेत्र में एनजीटी के ओदश पर बालू खनन प्रतिबन्धित है यदि कही पर खनन होते पाया जाये तो तत्काल सख्त कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज की जाये। उन्होने विभाग द्वारा अवैध भण्डारण को जब्त करने की कार्यवाही पर प्रोत्साहित करते हुये लगातार जप्ती करने कार्यवाही पर प्रोत्साहन करते हुये कहा कि लगातार जप्ती की कार्यवाही हो ताकि क्षेत्र में अवैध खनन/परिवहन व भण्डारण न हो सके। जिला खान अधिकारी श्री जेपी द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम रामनगर स्थित विभिन्न क्रेशरों की जांच की गयी जिसमें उक्त क्रेशरों पर उपखनिजो यथा बोल्डर, गिटटी, स्टोन डास्ट का अवैध भण्डारण पाया गया जिसे जब्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिये। उन्होने बताया कि मैसर्स श्रीनाथ मिनरल्स प्रो अमित पावमानी पुत्र श्री जग्गूमल पावमानी निवासी झोकनबाग के क्रेशर पर विभिन्न साइज की गिटटी 2213 घनमीटर, बोल्डर 245 घनमीटर तथा स्टोन डास्ट 980 घनमीटर अवैध भण्डारण पाया गया जिसे जब्त किया गया। इसी प्रकार मैसर्स कानपुर ग्रेनाइट प्रो रजिश कुमार पुत्र स्व श्री नारायण दास निवासी स्टेशन रोड चिरगांव के क्रेशर की जांच पर 6 एमएम, 10 एमएम, 20 एमएम की 1640 घनमीटर गिटटी तथा 2650 घनमीटर स्टोन डस्ट अवैध भण्डारण मिली जिसे जब्त किया गया।
जिला खान अधिकारी ने बताया कि मैसर्स वीनस स्टोन क्रेशर प्रो मीरा सरावत पत्नी श्री धर्मवीर सरावत निवासी 182/2 सिविल लाइन्स झांसी के क्रेशर पर जांच के दौरान अवैध भण्डारण में विभिन्न साइज की 765 घनमीटर तथा स्टोन डस्ट 750 घनमीटर प्राप्त हुई जप्ती की कायवाही की गयी। मैसर्स गायत्री स्टोन क्रेशर प्रो श्रीमती अनुराधा सिंह पत्नी श्री रवेन्द्र सिंह निवासी पारीछा के क्रेशर की जांच में मौके पर विभिन्न साइज की 355 घनमीटर गिटटी तथा बोल्डर 3540 घनमीटर के साथ 150 घनमीटर स्टोन डस्ट प्राप्त हुई जिसे जब्त कर लिया गया है। इसी प्रकार मैसर्स जय बजरंग ग्रेनाइट प्रो प्रमोद कुमार निवासी पारीछा के क्रेशर की जांच में विभिन्न साइज की 315 घनमीटर गिटटी प्राप्त हुई जिसे जब्त कर अग्रिम कायवर््ााही की जा रही है। उन्होने बताया कि मैसर्स विष्णु ग्रेनाइट प्रो श्री विश्न सिंह यादव ग्राम पारीछा के क्रेशर पर विभिन्न साइज की 2125 घनमीटर गिटटी तथा 120 घनमीटर स्टोन डस्ट का अवैध भण्डारण प्राप्त हुआ तथा मैसर्स झांसी स्टोन मिनरल्स प्रो महेश कुमार पावमानी पुत्र श्री जग्गूमल पावमानी निवासी झांकनबाग के क्रेशर की जांच में विभिन्न साइज 1380 घनमीटर गिटटी तथा 1750 घनमीटर स्टोन डस्ट प्राप्त हुई जिसे जब्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
क्रेशर जांच और जप्ती के मौके पर एसडीएम श्री मंसूर अहमद अंसारी, खान निरीक्षक श्री राघवेनछ्र सिंह, सर्वेक्षक खनिज विभाग श्री वेद प्रकाश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।