झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे वी वैशम्पायन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा विभाग में 19 अगस्त 2020 से अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के आतिथ्य एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं व्यवसायी विभाग के छात्र छात्राओं को पर्यटन एवं आतिथ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं चुनौतियों पर व्याख्यान देंगे|
विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि इस व्याख्यानमाला को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य कोविड 19 के प्रभाव से छात्र छात्राओं एवं आतिथ्य शिक्षा व उद्योग के बीच पैदा हुए अंतर को भरना है साथ ही साथ विभाग के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को इस क्षेत्र में उत्पन्न नवीन रुझानों एवं चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करना है |
प्रोफ़ेसर अग्रवाल ने बताया कि व्याख्यान शृंखला की पहली कड़ी में कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की हॉलैंड अमेरिका लाइन क्रूस कंपनी के एग्जिक्यूटिव शेफ श्री रोहित डिमरी विभाग के छात्र छात्राओं को ” क्रूज उद्योग में खानपान संचालन के रुझान एवं व्यापकता ” विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान देंगे | विभाग के सहायक आचार्य एवं होटल प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र सिंह इस व्याख्यानमाला के विभागीय संयोजक होंगे |