झांसी। सरकारी योजनाओं के तहत गरीबों को सस्ते दामों पर मिलने वाले सरकारी राशन के चावल से भरी पिकअप ब्लैक मार्केट में बिकने से पूर्व ही जिले के पूंछ थाना पुलिस ने पकड़ कर एक आरोपी को दबोच लिया है। पूर्ति विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल, जिले के थाना पूंछ पुलिस ने सुबह-सुबह संदिग्ध पिकअप गाड़ी (नंबर यूपी 93 सीटी 2874) को पकड़ कर तलाशी ली तो उसमें छिपा कर रखी सरकारी राशन के चावल की बोरियां मिलीं। यह चावल 34 क्विंटल 14 किग्रा था और चावल ब्लैक मार्केट में बिकने के लिए झांसी से सीमावर्ती मध्य प्रदेश के इलाके में ले जाया जा रहा था। इस चावल को मार्केट में व्यक्ति विशेष को ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।

मामले की जानकारी मिलते ही पूर्ति अधिकारी मोंठ आदित्य कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जांच-पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह चावल एरच क्षेत्र से लाया गया था और इसे मध्य प्रदेश की मार्केट में महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। सूत्रों की मानें तो यह चावल की खेप स्थानीय अधिकृत राशन कोटेदार के स्टाक की है जो लम्बे समय से गरीबों का निवाला ब्लैक मार्केट में बेच कर बारे न्यारे कर रहा है। पूर्ति विभाग की टीम की जांच पड़ताल के बाद मामले की परतें खुलेंगी।