झांसी। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लिए आवेदन की तिथि को ढाई माह और बढ़ा दिया गया है। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपकर इसकी तिथि बढ़ाए जाने की मांग की थी ताकि किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस पर आज आदेश जारी कर दिया गया है।
गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत योगी सरकार ने किसान परिवार को 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिव्यांग किसानों को भी 60 फीसदी पैसा दिया जाने का आदेश है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना संबंधी शासनादेश जारी होने के बाद इसमें आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर से 31 जुलााई रखी गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते किसान इस योजना में आवेदन नहीं कर सके थे। इसी बात को गरौठा विधायक जवारह लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में रखा। इस पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आदेश जारी कर मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा की तिथि को 31 जुलाई से ढाई महीने आगे अक्टूबर माह तक आगे बढ़ा दिया गया है। इसी को लेकर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।