जीआरपी थाने के सामने घटना से सनसनी

झांसी/महोबा। उमरे झांसी मंडल के महोबा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर बांदा छोर पर बने यात्री शेड में एक वृद्ध साधु का शव फंदे पर झूलता मिलने से सनसनी फ़ैल गई। आत्महत्या व हत्या में उलझी साधु की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बताया गया है कि गुरुवार को प्रात: रेल कर्मियों ने महोबा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जीआरपी थाने के सामने बांदा छोर पर बने यात्री शेड में लगभग 90 साल के वृद्ध साधु का शव फंदे पर झूलता देख कर इसकी जानकारी जीआरपी थाने में दी। जीीरपी ने शव को फंदे से उतार कर तलाशी ली तो उसके पास जिला अस्पताल महोबा का पर्चा मिला, उसमें मरीज का नाम भगवानंद लिखा था। जांच पड़ताल में यह पता नहीं लगा कि साधु कहां से आया वो कहां जा रहा था, उसके साथ करता घटना घटित हुई।  जीआरपी व आरपीएफ महोबा मौके पर मौजूद रही। पोस्टमार्टम की कार्रवाई जीआरपी महोबा द्वारा करायी गई।