झांसी। झाँसी-गरौठा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपनारायण सिंह यादव ने गरौठा विधानसभा के ग्राम ढिपकई, निमगहना ,खेरी, खड़ौरा, मथनियाँ, जलालपुरा का संपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बनाया था वेतवा पर बांध अबकी बार बनाएंगे धसान पर बांध, क्षेत्र के किसानों को पानी की बहुत समस्या होती है जिसके लिए पूरा इंतजाम करेंगे जिससे यहां के किसानों को खेती के लिए कोई असुविधा ना हो ललितपुर एवं झांसी में जितने बांध बने हैं वह सब समाजवादी सरकार में बने हैं समाजवादी सरकार बनते ही एरच बांध का काम भी पूरा किया जाएगा समाजवादी सरकार में ग्राम खड़ौरा में छात्र छात्राओं के लिये विद्यालय खोला था लेकिन भाजपा सरकार विद्यालय को ठीक ढंग से संचालित नहीं कर पायी। समाजवादी सरकार बनते ही विद्यालय में सारे विषय होंगे और सारे अध्यापक होंगे जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी ना हो गांव के लोगों पर अभी भी कर्जा है लोगों की खेतों पर पानी नहीं पहुंच पाया किसानों को खाद नहीं मिला बीज नहीं मिला इन चीजों की वजह से किसान भारी दिक्कतों से जूझ रहा है लोगो ने जवाहर राजपूत को बहुत उम्मीदों के साथ विधायक बनाया था विधायक बनने के बाद ना तो किसी गांव में सड़क डलवाई गई और ना ही लोगों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप लगवाए गए और ना ही किसी गरीब बेटी की शादी की गई। समाजवादी सरकार बनते ही 5 सालों में 1000 बेटियों की शादी कराएंगे सब जाति वर्ग की नफरत हटाएंगे सब बिरादरी में में अपनी बहन बनाएंगे, जिससे जातीय नफरत कम हो। भगवान ने इंसान बनाया जाति हमारे पुरखों ने बनाई आदमी पेड़ से पैदा नहीं हुआ आदमी- आदमी से पैदा हुआ,हमारे पुरखे एक थे नफरत को हटाएंगे, एक दूसरे की मदद करेंगे जो बड़ा है वह गरीब की सहायता करेगा, सब मिलकर गांव बढ़ाना चाहते हैं। अपना विकास चाहते हैं इसलिए जातियों के नाम पर नहीं लड़ेंगे बस सब मिलकर अच्छी व्यवस्था बनाएंगे।इस मौके पर जनक सिंह गौर, राजू मुखिया पूर्व प्रधान,मनोज यादव प्रधान,विदेश राजपूत प्रधान,वर्जकिशोर राजपूत, महिपत सिंह पूर्व प्रधान,पप्पू प्रधान,लोकेंद्र सिंह,शिवेंद्र सिंह,कपूर सिंह,कुँअर लाल यादव,भारत सिंह नन्ना,शक्ति मिश्रा,राम सुमरन मिश्रा पूर्व प्रधान, प्रेमनारायण कुशवाहा, अलख राजपूत प्रधान,कृष्ण दत्त शर्मा,अशोक राजपूत, खेमचंद राजपूत,अरविंद शास्त्री,डॉ रविन्द्र प्रसाद अडजरिया,सरजू शरण पाठक सहित सैकड़ों समाजबादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अहिरवार समाज ने दिया समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन 

सपा प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव ने ग्राम टिपकाई निम गहना खेरी खडोरा मथनियां जलालपुर आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। जहां अहिरवार समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से कहा कि हमारा पूर्ण समर्थन और सहयोग आपके साथ है । वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर है लोग अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। लोगों में अपार उत्साह है उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है । वह प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।