झांसी। एआईआरएफ के आवाह्न पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के तत्वावधान में रेल के निजीकरण, जबरन सेवानिवृत्ति एवं एनपीएस के विरोध में विरोध एवं जनजागरण सप्ताह के तहत बुधवार को ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच ने शशिकपूर की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव जगतपाल सिंह यादव ने कहा कि रेल कर्मचारी सदैव ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्य करता आया है रेल को अपनी मेहनत से लगातार मुनाफे में रखा लेकिन फिर भी सरकार बदनीयती के चलते कर्मचारियों को बदनाम करके रेल का अंधाधुंध निजीकरण कर रही है हम इसकी निंदा करते हैं और निजीकरण के खिलाफ निरंतर आंदोलन करते रहेंगे। शशि कपूर ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जबरन सेवानिवृत्ति को कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा चाहे इसके लिये हमें किसी भी हद तक जाना पड़े। सभा में मनोज अग्रवाल, आर पी सिसौदिया, आर पी शर्मा, संजय तिवारी, दिलीप राठौर, किलेदार, हलीम, विकास अवस्थी, नाहरसिंह मीना, विजय, अविनाश, संजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुशवाहा, दिनकर, हनीफ, मुकेश मीना, जितेंद्, हेमंत, अखिलेश, सी पी मीना, अमित शर्मा, मस्तराम, योगेन्द्र, भूपसिंह, भूपेंद्र, संजीव कुमार और एम एल आर के बहुत सारे साथी इत्यादि उपस्थित रहे।