– शिक्षक पुनः कौशल प्रकोष्ठ ने किया कार्यशाला का आयोजन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में गांधी सभागार में “शिक्षक पुनः कौशल प्रकोष्ठ” द्वारा ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली पर दो दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर जे वी वैशंपायन ने कहा की नई शिक्षा नीति के सापेक्ष में हमें अपने आप को ढालने के लिए प्रयासरत होना पड़ेगा। कोविड-19 ने भी कई चुनौतियां उत्पन्न की है। आज छात्र संस्थानों में नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें किस प्रकार से शिक्षित किया जाए इस पर पिछले लॉकडाउन समय से ही चर्चा चल रही है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने वाला अग्रणी विश्वविद्यालय है। शिक्षा के साथ ही परीक्षा भी महत्वपूर्ण है। किस प्रकार परीक्षा की शुचिता बनाए रखते हुए छात्रों का सही मूल्यांकन हो ऐसी व्यवस्था करने की आवश्यकता है। तकनीकी जानकारी एवं उसके सदुपयोग से ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली सुचारु रुप से लागू की जा सकती है। जरूरत है इसके लिए अनुकूल प्रशिक्षण की। इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी देना है। ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के विषय विशेषज्ञ एवं एनआईआईटी नीमराना राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गुरेन्द्र नाथ भारद्वाज ने कहा कि प्रशिक्षण और कौशल विकास के माध्यम से विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम, प्लेटफार्म एवं ऐप द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराई जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में शिक्षकों को जानकारी दी कि किस प्रकार ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रश्नों का निर्माण किया जाए। छात्रों का बेहतर मूल्यांकन हो सके और परीक्षा की शुचिता भी बनी रहे। प्रारंभिक समय में हो सकता है कुछ कठिनाइयां हो लेकिन आगामी समय में इससे संपूर्ण शिक्षा प्रणाली को लाभ मिलेगा। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए “शिक्षक पुनः कौशल प्रकोष्ठ” की समन्वयक प्रो पूनम पुरी ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलपति के नेतृत्व में अग्रणी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस कार्यशाला से सभी शिक्षकों को लाभ होगा। डॉ अनु सिंघला ने आभार एवं डॉ इरा तिवारी ने संचालन किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो एसके कटियार, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह, प्रो सीबी सिंह, प्रो देवेश निगम, प्रो अर्चना वर्मा, प्रो प्रतीक अग्रवाल, सहायक कुलसचिव परीक्षा दिनेश कुमार के साथ ही शिक्षक पुनः कौशल प्रकोष्ठ के इं राहुल शुक्ला, इं अनुराग, डॉ एपीएस गौर, इं बृजेश लोधी के साथ विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष समन्वयक शिक्षक एवं शिक्षण सहायक उपस्थित रहे।