झांसी। झांसी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के चलते कल रात मुठभेड़ में तीन ऐसे बदमाशों को गोली का निशाना बनाया जो गुरसराय में हुई टप्पेबाजी में वांछित चल रहे थे। इस तरह झांसी में 6 दिनों में हुए 4 एनकाउंटर में 7 बदमाशों को गोली लगी है। यह सभी बदमाश किसी ना किसी गंभीर वारदात में शामिल थे।
कल रात मुखबिर की सूचना पर गुरसराय से मऊरानीपुर को जाने वाले मार्ग पर लोहिया पुल से आगे, नहर पुलिया पर पुलिस ने घेरा बंदी कर ली। जैसे ही थाना गुरसराय एवं स्वाट की संयुक्त टीम को दो मोटर साइकिल पर सवार 4 बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा ललकारने पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चला कर भागने का प्रयास किया। इस पर जवाबी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि 1 बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम रविकांत निवासी शांतिनगर थाना दिबियापुर जिला औरैया, जयसिंह उर्फ जीतू निवासी प्रतापपुरा थाना अजीतमल जिला औरैया व रजनीश दोहरे निवासी प्रतापपुरा थाना अजीत मल जिला औरैया बताए। उनके कब्जे से 85000/- रुपये, 03 तमंचा, 7 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, काले रंग की 2 मोटर साइकिल (अपाचे-UP79 AM9198, पल्सर-UP79 Q3481) बरामद की गई। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि बरामद रुपये थाना गुरसराय क्षेत्र में 14 जून को बैंक के भीतर से 3 लाख 20 हजार रुपये की हुई टप्पेबाजी के है। इसका मुकदमा थाना गुरसराय में दर्ज है। सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।