प्रयागराज। जनवरी – अगस्त 2020 की अवधि में आरपीएफ /एनसीआर का प्रदर्शन उपलब्धियों भरा रहा। इस अवधि में आरपीएफ ने 157 दलाल गिरफ्तार किए तथा 7584 ( 7070 अतीत तथा 514 भविष्य ) के टिकट जिनकी कीमत 97,79,799.43 रुपए है को उनसे जप्त की गई | 245 बालकों व 97 बालिकाओं को भटकने से बचाया गया |

सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर सुरक्षा संबंधित मामलों में सहायता हेतु 876 कॉल रिसीव की गई ,आवश्यक सहायता प्रदान की गई | यात्रियों के खिलाफ अपराध में शामिल 100 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु जीआरपी को सौंप दिया गया |

आरपीएफ द्वारा 33 व्यक्तियों को 233.198 किलोग्राम नारकोटिक्स (गांजा डोडा पोस्ता पुआल) कीमत 23,52,130/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित जीआरपी संबंधित विभाग को सौंप दिया गया | 39 गन्ने की बियर ( राजस्थान मारका ) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और संबंधित कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को सौंप दिया गया | 95 किलो तेंदू के पत्ते कीमत रुपए 11,200/- आरपीएफ/ एनसीआर द्वारा बरामद किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया |

117 बैग ( छूटे हुए /भूले हुए) संबंधित यात्रियों को सुपुर्द किए गए | चुराई हुई संपत्ति कीमत रुपए 7,09,062/- की रिकवरी हेतु आर .पी .(यू .पी.) अधिनियम के तहत 148 अपराधी गिरफ्तार किए गए | रेलवे एक्ट के तहत 10,926 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा 51,20,858/- का जुर्माना लगाया गया | अलार्म चेन को खींचने के लिए 1774 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा रुपए 9,63,081/- का जुर्माना लगाया गया|

अवैध हॉकिंग /वेंडिंग हेतु 1673 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा कीमत 18,29,711/- का जुर्माना लगाया गया | दिव्यांग/आरक्षित कोचों में अनाधिकृत यात्रा हेतु 906 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत द्वारा कीमत रुपए 1,81,425/- का जुर्माना लगाया गया | महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने हेतु 1911 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर माननीय अदालत ने कीमत रुपए 2,53,852/- का जुर्माना लगाया गया |

अपराध में शून्य सहिष्णुता बनाने के लिए “D”में बताए गए कदमों के अलावा आरपीएफ आईएसएस, वीएसएस, साइबर सेल व डायनेमिक ट्रेन एस्कॉर्टिंग के तहत आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर रही है |आरपीएफ कर्मियों के कौशल विकास के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे- एनडीपीएस प्रशिक्षण, लिंग संवेदीकरण प्रशिक्षण और शिक्षण प्रशिक्षण आदि आयोजित किए जा रहे हैं |