आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

झांसी। पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए तेज रफ्तार बुलेरो से टक्कर मार मन्दिर से पूजा कर लौट रहे एक व्यक्ति  को हत्या कर दी। पुलिस ने  बुलेरो से टक्कर मारने वाले आरोपी को दबोच लिया है।

थाना लहचूरा क्षेत्र अंतर्गत सिजारीखुर्द निवासी घनश्याम उर्फ मिठ्ठू पुत्र रामप्रसाद अपनी पत्नी ममता के साथ गांव के ही पास बने हनुमान जी के मंदिर से सुबह लगभग सात या आठ बजे पूजा कर लौट रहे थे। जैसे ही वह मन्दिर से निकलकर सड़क पर आ रहे थे तभी गांव से ही आ रही बोलेरो क्रमाक यू पी 93 पी 0579 जिसको गांव का ही रूपेंद्र पुत्र ग्याप्रसाद लोधी चला रहा था और उसके साथ गया प्रसाद था। आरोप है कि रूपेंद्र लोधी ने बुलेरो को तेज रफ्तार से दौड़ा कर बिना ब्रेक लगाए सामने से घनश्याम को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे समुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लहचूरा पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी रूपेंद्र की बहिन घर से भाग गई थी। जिससे रूपेंद्र मन ही मन घनश्याम से रंजिश मानने लगा और शुक्रवार को रूपेश ने घनश्याम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं ग्राम प्रधान ने भी इसे दुर्घटना न बताकर रंजिशन हत्या करना बताया।फिलहाल पुलिस ने पहले लिखी टक्कर मारने की रिपोर्ट धारा 279, 337, 338 में 304 की बढ़ोतरी कर दी है।