झांसी। वर्ष 2019-20 में सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत लेवल-2 के पद पर भर्ती हेतु रेल भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा 01 मार्च 2020 को प्रयागराज में लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों के अनुपात में पांच गुना संख्या में प्रायोगिक प्रदर्शन एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु 16.सितंबर 2020 को “स्पंदन” रेलवे अधिकारी क्लब, रेलगांव, सूबेदारगंज, प्रयागराज में बुलाया गया । ज्ञात हो कि, प्रायोगिक प्रदर्शन एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा समय सीमा 30 सितंबर निर्धारित की गयी थी। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को उक्त से संबंधित सूचना ई-मेल एवं एस.एम.एस के द्वारा दी गयी। प्रायोगिक प्रदर्शन एवं दस्तावेज सत्यापन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सभी अभ्यर्थियों एवं उनके सहायकों के साथ समस्त कार्यकारी स्टॉफ की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अभ्यर्थियों एवं उनके सहायकों को निःशुल्क मास्क दिए गए। अभ्यर्थियों एवं उनके सहायकों द्वारा लाए गए वाद्य यंत्रों एवं उनके द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों का सही तरीके से सेनेटाईजेशन किया गया। समय-समय पर टेबल-कुर्सी, सोफा, हॉल एवं कक्षों का सेनेटाईजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त कोरोना को देखते हुए समस्त अभ्यर्थियों एवं उनके सहायकों के लिए स्वच्छ जल-पान एवं भोजन का भी प्रबंध किया गया । इस महामारी के दौरान प्रायोगिक प्रदर्शन एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराना एक जटिल कार्य था जिसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। प्रायोगिक प्रदर्शन एवं दस्तावेज सत्यापन के उपरांत अंतिम रूप से सफल पाए गए अभ्यर्थी का परिणाम रेल भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज की वेबसाइट www.rrcald.org पर उपलब्ध है।