झांसी। जनपद में चिरगांव थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो झाँसी के अलावा अन्य जनपदों में भी सक्रिय हैं। पकड़े गए आऱोपियों से पुलिस ने चोरी की 8 बाइक बरामद कर ली।जिनमें एक बाइक कानपुर से उड़ाई गई थी।

झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि चिरगांव थाना पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में करगुवां मोड़ पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। एसएसपी के अनुसार तीनों शातिर वाहन चोर हैं। पकड़े गए चोरो की निशानदेही पर उनके पास से विविध स्थानों से चोरी की 8 बाइक बरामद की गई है। जिसमें एक बाइक कानपुर के किदवई नगर से चोरी की गई है।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जब्बार उर्फ छोटू उर्फ करिया निवासी थाना के पीछे चिरगांव, रामजी रायकवार निवासी करइयनपुरा और शाहरुख निवासी ग्राम देवल थाना चिरगांव बताया। एस एस पी ने बताया कि पकड़े गए आऱोपियों का आपराधिक इतिहास है। पुलिए ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।