झांसी। बुधवार की रात झांसी यार्ड में प्रवेश करते समय कंटेनर स्पेशल मालगाड़ी के एक कंटेनर का एक पहिया पटरी से उतर जाने से रगड़ से कई जगह पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से डाउन ट्रैक की तीन ट्रेनें लेट हो गईं।

बताया गया है कि बुधवार की रात कटनी से वाया बांदा होकर तुगलकाबाद कंटेनर स्पेशल मालगाड़ी झांसी में  जब प्लेटफार्म पांच के बगल वाली लाइन से यार्ड में प्रवेश कर रही थी, तभी इंजन से 36 वें नंबर के कंटेनर (सीएक्सएनयू 190686) का एक पहिया पटरी से उतर गया। पहिये ने पटरी से उतरने के दस मीटर पहले प्वाइंट से रगड़ खानी शुरू की, जिससे अलग- अलग जगह पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण प्लेटफार्म चार व पांच नंबर ब्लाक हो गए। सूचना मिलने पर इंजीनियरिंग, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, सुपरवाइजर मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना राहत गाड़ी को प्लेटफार्म चार पर लाकर मरम्मत सामग्री को उतारा गया। कर्मचारियों ने पहिये को पटरी पर रखने का काम शुरू किया, जो रात 10.30 बजे पूरा हो सका। इसके बाद प्लेटफार्म पांच से पहले एक पार्सल स्पेशल ट्रेन को गुजारा गया। इसके बाद डाउन ट्रैक की सवारी गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लाने का सिलसिला शुरू किया गया। दुर्घटना के कारण झांसी से ग्वालियर की तरफ जाने वाली पाताल कोट, सदर्न एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस आधे से एक घंटे विलंबित हो गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।