झांसी। झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र निवासी बी काम का छात्र सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाल कर लापता हो गया। उसका शव 15 घंटे बाद बरुआसागर के झरना तालाब में जबकि उसका मोबाइल फोन व चप्पल तालाब की सीढ़ियों पर मिली। युवक की आत्महत्या के पीछे के कारणों पर परिजन चुुप है तो क्षेेेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत सिनोनियाा निवासी सैलून संचालक संतोष सेन का पुत्र कार्तिक सेन बीकाम द्वितीय वर्ष का छात्र है। शनिवार को वह घर से चला गया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की। उसने अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर स्टेटश डाला था। जिसमें उसने आत्महत्या करने के बारे में लिखा था। उसमें लिखा कि मैं मरने जा रहा हूं मेरे मरने के पीछे किसी का कोई हाथ नहीं है। सो प्लीज कोई भी मेरी वजह से परेशान मत होना, सॉरी ऑल। पोस्ट देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने खोजबीन की, किंतु जब उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना थाने की पुलिस से देेेते हुए अवगत कराया कि उसका भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि कार्तिक सेन घर से चला गया। इसके बाद पुलिस व परिजनों की तलाश जारी रही। पुलिस अभी उसकी खोजबीन कर ही रही थी कि आज सुबह सफाई कर्मचारी ने झरने तालाब की सीढ़ियों पर कार्तिक का मोबाइल फोन व पास चप्पल पड़ी देेखी। शक होने पर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर तालाब में खोजबीन कराई गई। तालाब में खोजबीन के दौरान लाश निकल आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने लाश की कार्तिक सेन के रुप में शिनाख्त की। इस मामले में उपनिरीक्षक सुुुुखवीर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्तिक ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया की जांच की जा रही है।