झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता मेें हुई । बैठक मेें उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा शनिवार को हाथरस प्रकरण को लेकर पैदल मार्च करते हुए मण्डल आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया जाना था परंतु शासन – प्रशासन द्वारा उनको नगर निगम के द्वार पर ही रोक लिया गया और वाल्मीकि समाज की आवाज को दबाने की एक नाकाम कोशिश की गयी । बैठक मेें उक्त घटना की कड़े शब्दों मे निंदा की गयी तथा वक्ताओं ने कहा कि वाल्मीकि समाज एक साथ है और अपनी बहन मनीषा को न्याय दिलवा कर ही रहेंगे । इसी क्रम में 6 अक्टूबर को नगर निगम झांसी कार्यालय से चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन कर न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा । बैठक मे यह भी बताया गया कि अब अगर हमारी आवाज को दबाया गया तो जल्द ही संपूर्ण झांसी की सफाई व्यवस्था बंद करने को मजबूर होना पड़ेगा ।
बैठक मे सर्व श्री सियाराम महरौलिया , कुंदन लाल नेता जी , मुन्ना लाल करौसिया , राकेश करौसिया ,ओमप्रकाश बड़े , सोनू सारवान , सुभाष माते , सुरेश ठेकेदार , संजय पहलवान , रामजीशरण करोसिया , वीरू डागौर , सरमन महंत , दीपक ड्राइवर , उमेश करौसिया , कुलदीप पहलवान , कुंदन गांचले , नरेश डागौर ,नवल किशोर प्याल, जितेंद्र आगवान,पवन प्याल, सियाशरण दाबोईया , प्रमोद पहवान ,राजेश नरबारे, शंभू नरबारे , जितेंद्र चंडारिया, मनोज सरदार , विक्की ड्राइवर आदि उपस्थित रहे ।
🙏