प्रशासन की देरी से हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त- अंचल अड़जरिया

झांसी। बीते 29 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू रोड स्थित प्राचीन हनुमान शिव मंदिर को असामाजिक अराजक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने के 6 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त रहा। रविवार को राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में पहुंचकर जनाक्रोश से अवगत कराते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप कर मंदिर की मूर्तियों को बदलवाया।
राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ता मंदिर परिसर पहुंच गए। जहां पर प्रशासन पहले से मौजूद था। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, शहर कोतवाल, अतिरिक्त इंस्पेक्टर कोतवाली सहित एलआईयू इंस्पेक्टर से वार्ता में तय हुआ कि क्षतिग्रस्त शिवलिंग को बदला जाएगा। वार्ता के पश्चात क्षतिग्रस्त हुए भगवान शंकर के शिवलिंग को तुरंत बदलवा दिया गया। वहीं राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारियों ने अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर मुकदमा कायम किया जा रहा है। अंचल अडजरिया ने कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी से भी टेलिफोनिक वार्ता की और संगठन की ओर से मांग रखी कि संपूर्ण कैंटोंमेंट क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया जाए। क्योंकि वहां पर अनैतिक व अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस संबंध में शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी जिसमें जिला एवं कैंटोनमेंट प्रशासन के लोग उपस्थित रहेंगे। अंचल अडजरिया ने प्रशासन द्वारा की गई देरी पर विरोध प्रकट करते हुए बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पुरूकेश अमरया, छोटू कुशवाहा, मोनू, शैलेंद्र, अर्पित, राहुल, विपिन, विशाल, गौरव, प्रतीक, प्रखर, ऋतिक, यज्ञ, अरुण कुशवाहा, केके पांचाल, आदित्य तिवारी आदि मौजूद रहे।