डीजी आरपीएफ के निर्देश पर बिहार की ट्रेनों में चेकिंग शुरू

झांसी। बिहार में विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर खरीद फरोख्त में प्रत्याशियों द्वारा बड़े पैमाने पर काले धन को  मुंबई व अन्य महानगरों से रेेल गाड़ियों से बिहार पहुंचने की आरपीएफ की खुफिया सूचना पर डीजी अरुण कुमार द्वारा बिहार जाने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश पिछले दिनों जारी किए गए हैं। इसके अनुुपालन में आरपीएफ ने चेकिंग शुरू कर दी गई है।

दरअसल, चुनावों में बाहुबल के साथ धनबल का जोर रहता है। इसमें बिहार का नाम शीर्ष पर रहता है। बिहार में 28 अक्तूबर, तीन व सात नवंबर को मतदान होना है। इसके मद्देनजर खरीद फरोख्त के लिए धन का तीर चलाया जा रहा है ताकि राजनीतिक दल और प्रत्याशी हवा का रुख अपनी ओर मोड़ सकें।
ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार बिहार में काला धन ट्रेनों के माध्यम से देश के मुम्बई सहित दूसरे शहरों से मंगाया जा रहा है। इनपुट मिलते ही डीजी अरुण कुमार ने बिहार रूट के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुम्बई की ओर से झांसी से लखनऊ, गोरखपुर होकर छह ट्रेनें बिहार की तरफ जा रहीं हैं। इनमें आरपीएफ द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।