झांसी। झांसी बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेेस और लोकमान्य तिलक प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन चार अक्तूबर से शुरू हो गया, किंतु सवारियों की कमी खटकी। इसमें पहले दिन 483 सवारियां ही मिल सकीं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गाड़ी नंबर 01103 झांसी बांद्रा एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार व सोमवार को झांसी से शाम 4.50 बजे और 01104 बांद्रा झांसी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को सुबह 4110 बजे चलेगी। इस ट्रेन को दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचौरा बीनागंज, वियावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसी तरह 02129 लोकमान्य तिलक प्रयागराज एक्सप्रेेस प्रत्येक मंगलवार व रविवार को सुबह 5.23 बजे और 02130 प्रयागराज लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार व सोमवार को शाम 6.30 बजे चलेगी। इस ट्रेन को थाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी व मानिकपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।