• नावालिग बालक भटकते मिला
    झांसी। आरपीएफ विशेष सुरक्षा बल निरीक्षक सुनिता जाधव, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट उपनिरीक्षक नितिन कुमार हमराह महिला आरक्षी किरन को गश्त के दौरान स्टेशन पर बुकिंग विण्डो के पास लगभग 17 वर्षीय किशोरी संदिग्धावस्था में मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता रजनी (कालपनिक) निवासी जिला झांसी उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घर से किसी बात पर नाराज होकर भाग कर स्टेशन आ गयी। इस पर किशोरी को पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी मेें दे दिया।
    इसके अलावा निरीक्षक रेसुविब सुनिता जाधव, सहायक उप निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन हमराह महिला आरक्षी अंकिता को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नं0 01/07 जीआरपी पुल के पास लगभग चार वर्षीय बालक रोते हुए दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता फहजान पुत्र स्व: चंदा निवासी ग्राम नयापुरा नयाखाना थाना जिला महोबा उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह घर से बिना बताये महोबा रेलवे स्टेशन पर आ गया था और किसी ट्रेन में बैठ कर झांसी स्टेशन पर उतर गया। इस नाबालिग बालक को पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।