झांसी। विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने आज लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भेंट कर किसानों की पीड़ा को बताया। उन्होंने जनपद झांसी में निजी नलकूपों हेतु ढाई हजार किसानों के कनेक्शन हेतु ६८ हजार की छूट प्रदान करने करते हुए लक्ष्य बढ़ाने का आदेश प्रदान करने की अपेक्षा की।
इस दौरान उन्होंने मंत्री को किसानों के नवीन कनेक्शन बढ़ाये जाने के समबन्ध में ज्ञापन देते हुए बताया कि गरौठा झांसी जनपद की सबसे अधिक पिछड़ी विधान सभा है। यहां पर आज भी पर्याप्त वर्ष नहीं होने के कारण किसान परेशान व दुखी हैं। उक्त क्षेत्र में तालाब व पोखर सभी सूखे पड़े हैं। पूरे बुन्देलखण्ड मेें सबसे कम वर्षा गरौठा में हुई है जिससे नलकूपों हेतु बिजली का कनेक्शन की अवश्यकता है। मउरानीपुर व झांसी ग्रामीण डिवीजन में किसानों के निजी नलकूपों के तमाम आवेदन लम्बित हैं। लगभग आठ सौ किसानों ने निजी नलकूप हेतु आवेदन कर धनराशि जमा कर दी है तथा लगातार विजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं। इसके लिए सरकार की जिस योजना में ६८ हजार रुपए छूट प्रदान की जाती है के सम्बन्ध में अधिकारी बता रहे हैं कि इस योजना का कोटा पूरा हो चुका है। आगे जब छूट की धनराशि आएगी तब निजी नलकूपों हेतु किसानों को संयोजन जारी होगा। विधायक ने नए कनेक्शन हेतु परिवर्तक २५ केवीए बिजली तार, खम्भे व अन्य सामान आदि में बढ़ोत्तरी करने, बुन्देलखण्ड के किसानों हेतु निजी नलकूपों के लिए विद्युत भार में बढ़ोत्तरी नहीं करने, किसानों द्वारा जमा की गयी धनराशि के अनुसार कनेक्शन देने, ढाई हजार किसानों के कनेक्शन हेतु ६८ हजार की छूट प्रदान करने करते हुए लक्ष्य बढ़ाने का आदेश प्रदान करने की मांग की।