– राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की धीमी प्रगति पर पीडी पीएनसी की कार्य प्रणाली पर नाराजगी

– 85 प्रतिशत मुआवजा वितरण पर संतोष व्यक्त, शेष जल्द वितरित के निर्देश

झांसी। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की समीक्षा करते हुये धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और राजमार्ग निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने पीडी एनएचएआई श्री पीएल चौधरी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं के दृष्टिगत ग्राम सकरार में कैम्प आयोजित करें और वहां के लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें ताकि कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होगा।
जिलाधिकारी ने जीएम पीएनसी श्री प्रभाकर शर्मा के शिथिल पर्यवेक्षण पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य की बेहद धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि ऐसे स्थान जहां कोई बाधा नही है वहां पहले कार्य पूर्ण कर लिया जाये ताकि अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होने जीएम पीएनसी द्वारा बतायी गयी 10 बाधाओं की जानकारी प्राप्त की और निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिये। जीएम ने विभिन्न बाधाओं की जानकारी देते हुये कहा कि नाहटक्षीर क्षेत्र में श्री पप्पन राय द्वारा पुराने मार्ग की सीमा में स्थित बाउन्ड्री वाल व अन्दर खड़े शासकीय वृक्षों को काटने नही दिया जा रहा और न ही बाउन्ड्री वाल हटायी जा रही। जिस कारण 200 मीटर लम्बाई कार्य बाधित है। उक्त कार्य हेतु एसडीएम सदर एवं डीएफओ तत्काल भ्रमण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
ग्राम जावन में आबादी भाग के दोनो ओर प्रभावित व्यक्तियों द्वारा अर्जित भूमि पर कब्जा नही छोड़ा जाने से 800 मीटर लम्बाई का भाग अवरुद्व है। ग्राम धुराट में धर्म स्थलों के विषय में निर्णय लम्बित होने के कारण अभी इन्हे हटाया नही जा सका, जिस कारण कार्य बाधित है। ग्राम बंगराधवा में कतिपय भूमिधरों द्वारा अधिग्रहित भूमि पर परिसम्पत्तियों न हटाने से कई स्थानों पर रोड निर्माण बाधित है। चौकी का पुनःस्थापन किया जा चुका है परन्तु चौकी को हटाया नही जा रहा है। ग्राम निमौनी में गाटा संख्या 53.54 एवं 55 के भू-स्वामियों द्वारा भूमि का कब्जा भा0रा0रा0प्रा0 के पक्ष में खाली नही किया जा रहा है। जिस कारण राजमार्ग की लम्बाई 400 मीटर के कार्य अवरुद्व है। ग्राम झांकरी/रुपाधमना मार्ग की लगभग 400 मीटर विवेक पटेल द्वारा कब्जा नही छोड़ा जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम ढिमलौनी मार्ग की 810 मीटर लम्बाई में श्री बृजेश पाठक द्वारा कब्जा न छोडे जाने के कारण मार्ग निर्माण पूर्णतया बाधित है। उन्होने बताया कि बसरिया/भड़रा/देवरीघाट मार्ग की कुल लम्बाई 1800 मीटर मार्ग में किसानों द्वारा धनराशि न प्राप्त कर अधिग्रहित भूमि की पुनः माप किये जाने की मांग के कारण कब्जा नही छोड़ा जा रहा है।
बैठक में जीएम ने बताया कि मार्ग की कुल लम्बाई 76.300 किमी मे से लगभग 45.00 किमी लम्बाई में फोरलेन चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 21.300 किमी भाग में कार्य प्रगति पर है। मार्ग की कुल लम्बाई लगभग 10.00 किमी भाग में विभिन्न स्थानों/आबदियों में भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं के कारण कार्य अवरुद्व है।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो साथ ही उन्होंने भूमि सम्बन्धित बाधाओं को दूर करने हेतु एसडीएम तत्काल मौके पर जाकर बाधाओं का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व ने बताया कि झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु अब तक 90 करोड़ धनराशि से अधिक का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। शीध्र ही 17 करोड़ की अवशेष धनराशि का भी वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।
इस मौके पर एडीएम श्री राम अक्षयवर चैहान, पीडी एनएचएआई पीएल चौधरी, एसडीएम मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजकुमार, जीएम पीएनसी प्रभाकर शर्मा, बीएसए हरिवंश कुमार, एई पीडब्ल्यूडी अर्जुन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।