झांसी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टे0 के उपनिरीक्षक घनेन्द्र सिंह व रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ एवं डिटेक्टिव विंग के आ. दीपक कुमार द्वारा सोमवार को तड़के तीन बजे दो चोरों को सीनियर इंस्टिट्यूट/अंटा घर झाॅंसी से रेलवे संपत्ति (स्ट्रीट लाइट) व अन्य रेलवे संपत्ति चोरी कर ले जाते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में पकड़े गए आऱोपियों ने अपने नाम मो. वसीम अब्बासी पुत्र अतीक अब्बासी निवासी इलाहाबादी मुहल्ला 09 नंबर थाना प्रेम नगर जिला झाॅंसी उ.प्र व विकाश माहौर पुत्र कमलेश माहोर निवासी ठाकुरयाना मुहल्ला 09 नंबर थाना प्रेम नगर झाँसी, उ.प्र। बताया। आरपीएफ ने दोनों से चोरित रेलवे सम्पत्ति 4 अदद LED स्ट्रीट लाइट व अन्य सम्पत्ति को बरामद कर लिया।