झांसी। रेलवे स्टेशन मार्ग पर जीआरपी थाने के निकट कल रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने रेलवे अस्पताल में तैनात सीएचआई का कीमती मोबाइल फोन झपटा और रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
बताया गया है कि मण्डलीय रेलवे अस्पताल मेें तैनात सीएचआई विमल कांत झांसी में जीआरपी थाने के निकट सवोर्डिनेट रेस्ट हाउस में कमरा नम्बर चार में निवास कर रहे हैं। कल रात विमल कांत रेस्ट हाउस के बाहर निकल कर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे तभी उनके पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक आकर रुके । जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उनमें से एक युवक ने झपटटा मार कर विमल के हाथ से मोबाइल फ ोन झपटा और तेज गति से भाग निकले, विमल शोर मचाते रह गए। घटना की सूचना सीएच आई ने पुलिस को दे दी।











