झांसी। 7 अक्टूबर को रात्रि लगभग 2.00 बजे आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह ToPB टीम व DW/झाँसी के आ0 दीपक गुप्ता व अरुण राठौड़ के द्वारा झाँसी स्टेशन पर गुप्त निगरानी की जा रही थी कि 6 नाबालिग बालकों का समूह संदिग्ध घूमता हुआ दिखाई दिया । संदेह होने पर उनसे पूछताछ की जिन्होंने बताया कि वह सब ग्वालियर के रहने वाले हैं तथा अपने-अपने घर से बिना बताए सैर-सपाटे हेतु 3-4 दिन पहले निकले हैं एवं इसी क्रम में गोआ जा रहे हैं। उप निरीक्षक द्वारा संबंधित एरिया के पोलिस स्टेशन यूनिवर्सिटी थाने में SHO श्री रामनरेश यादव से संपर्क स्थापित कर मामले से अवगत कराया जहाँ से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त सभी छः बालक 3-4 दिनों से गायब हैं जिनमें से एक दस वर्षीय बालक शुभम वंशकार की गुमसुदगी के संबंध में धारा अंतर्गत 363 IPC दर्ज हो चुका है बाकी बच्चों के संबंध में कार्यवाही जारी है। झाँसी रे.सु.ब की सूचना पर संबंधित थाने से आये उ.नि/म.प्र.पु गीतेश शर्मा को वैधानिक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। बालकों के नाम व पता-

1. शिवम वंशकार पुत्र जयराम वंशकार उम्र-10 निवासी- अनुपम नगर, ग्वालियर, म.प्र।
2. देव वर्मा पुत्र ब्रजकिशोर उम्र-14 वर्ष निवासी उपरोक्त
3. सूरज वर्मा पुत्र ब्रज किशोर उम्र-16 वर्ष निवासी-उपरोक्त
4. सनी जाटव पुत्र भैया लाल उम्र- 16 वर्ष निवासी उपरोक्त
5. सनी चौधरी पुत्र बाबूलाल उम्र-12 वर्ष निवासी- उपरोक्त
6. निक्की बाथम पुत्र स्व. भूरा बाथम उम्र-14 वर्ष निवासी उपरोक्त