झाँसी।हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन व हजरत इमाम हसन की शहादत के उपलक्ष्य में मनाया जाना वाला पर्व चैहल्लुम चन्ददर्शन के अनुसार 08 अक्टूबर को है। इस दिन गन्दीगर टपरा से ताजिया व बुराको का जुलूस प्रत्येक वर्ष ताजिया कमेटी के तत्वावधान में निकाला जाता है परन्तु कोविड -19 (कोरोना महामारी) के चलते शासन द्वारा त्यौहार के सम्बन्ध में अभी तक कोई गाईड लाइन जारी न किये जाने के कारण इस वर्ष इतिहासिक जुलूस नहीं निकाला जायेगा।यह निर्णय ताजिया कमेटी के अध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एडवोकेट की अध्यक्षता में जिला काजीभवन, इतवारी गंज में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में नूर अहमद मंसूरी एडवोकेट, जुम्मन खान, आजाद खान, हबीब, मो0 तबरेज एडवोकेट, आरिफ खान एडवोकेट, हाजी महमूद खलीफा, अब्दुल लतीफ, पप्पू मुल्ला जी, मुवारिक शाह, मोहम्मद हुसैन बुस्सी, सफीकसौदागर, कल्लू शाह, जफर बाबा, सलीमउद्दीन रहबर, फारूख खांन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव मोहम्मद तबरेज मंसूरी एडवोकेट आभार सलीमउददीन रहवर ने वक्त किया।