झांसी। जनपद के थाना कटेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लारौन में शराब व मीट की पार्टी के दौरान हुए विवाद में बहू से गाली-गलौज करने से मना करने पर ससुर पर आरोपी ने ईट से हमला कर हत्या कर दी।
इस मामले में थाना कटेरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मनीषा पत्नी विपिन पटेल निवासी टोड़ीफतेहपुर ने बताया कि वह अपने ससुर 55 वर्षीय भानुप्रताप पटेल, पुत्र 7 वर्ष के आनंद के साथ मामा की लड़की पूजा पत्नी सुरेश लोहार निवासी लारौन कटेरा के घर 6 अक्टूबर को गयी थी। वहां शराब व मीट पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर सुरेश अपनी पत्नी पूजा को डांटने लगा। मनीषा ने जब इसका विरोध किया तो सुरेश ने उसकी मारपीट कर दी। इसका भानुप्रताप पटेल ने जब विरोध किया तो सुरेश ने ईट सर में मारकर भानुप्रताप की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।