ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व डिटेक्टिव विंग की कार्रवाई

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशन में निरीक्षक रे0सु0ब0 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन रविंद्र कुमार कौशिक व निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी शिप्रा के नेतृत्व में वैष्णवी साइबर कैफे प्रेमगंज, थाना सीपरी बाजार, जिला झांसी में छापा मारा। इस कार्रवाई में दुकान से व्यक्तिगत यूजर आईडी पर ई-टिकट का व्यापार करने वाले आईआरसीटीसी ऐजेन्ट अभय राज खन्ना निवासी प्रेमगंज, थाना सीपरी बाजार, जिला झांसी उ.प्र. को 01 ऐजेन्ट आईडी की आड़ में 01 पर्सनल यूजर आईडी पर ई – टिकट बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान 01 CPU, 02 mobile, Rs. 700/- व भविष्य यात्रा के 02 टिकट कीमत ₹ 6398.8 /- एवं अतीत की यात्रा के 10 ई-टिकट जिसकी कीमत ₹ 15924.25 /- है बरामद कर लिए। आरोपी द्वारा व्यक्तिगत यूजर आईडी पर अवैध रूप से टिकट बनाने एवं तय मूल्य से 100-200 रूपये अधिक मूल्य लेना स्वेच्छा से स्वीकार किया गया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

पकड़ने वाली टीम के सदस्य
(1) उप निरीक्षक उमा यादव *RPF/POST/VGLB*
(2) स0उ0नि0 जय प्रकाश यादव *DW/JHS*
(3) स0उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह

RPF/POST/VGLB
(4) प्र0आ0 विजय बहादुर राम DW/JHS
(5) आ0 अरुण सिंह राठौर DW/JHS
(6) आ.विजय शर्मा RPF/POST/VGLB
(7) आ.सुरेंद्र सिंह बिष्ट RPF/POST/VGLB