पीड़िता ने डीआईजी से लगाई गुहार 
झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास अन्दर बड़ा गांव गेट निवासी वृद्ध असहाय मिथला शर्मा ने डीआईजी को शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति अत्यन्त बीमार वृद्ध व चलने फिरने में असमर्थ हैं। उस की इकलौती पुत्री रजनी शर्मा अपने पति व चार बच्चो सहित प्रार्थिया के ही साथ रहकर देख भाल व सेवा
खुशामद करती है। उसकी बुआ सास स्व० श्रीमती राजाबेटी ने अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति की वसीयत अपने भतीजो चन्द्रभान, ओम प्रकाश(प्रार्थिया के पति) व स्व० शंकर के हक में की थी। विगत 08 सितंबर को प्रातः उसका मकान गिर जाने पर नाती नातिन दब गये थे और घर के सामान की टूट फूट हो गयी थी। विगत 10 सितंबर को जब मकान बनवाना चाहा तो विपक्षियों ने करीब एक दर्जन अज्ञात बदमाशो के साथ मिलकर एक राय होकर माँ बहन की गन्दी-गन्दी गालियां दी और झूठे मुकदमे में फसाने व सारे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुये मकान नही बनाने दिया। पीड़िता के अनुसार विपक्षी दबंग व अपराधी किस्म के लोग है जो कि उस के पति की बीमारी, विकलांगता व इकलौती पुत्री दामाद व उनके बेटे, बेटियों की परिवारिक परिस्थिति का लाभ उठाकर
मकान आदि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं आये दिन गाली-गलौच कर मारपीट पर आमादा होकर उसकी करीब 18 व 15 वर्षीयो नातिनो के अपहरण व झूठे
मुकदमेें में फंसाने के साथ जान से मारने की भी धमकिया दे रहे हैं जिससे सारा परिवार काफी भयभीत, चिन्तित व परेशान है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट को दिये प्रार्थना पत्रों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीड़िता ने प्रभावशाली व दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उस का मकान बनवाने हेतु आदेशित किये जाने की मांग डीआईजी से की है।