– दस दिन में दूसरी घटना से सनसनी
झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बिजौली में बजऱंग नगर में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के घर में चोरों ने रविवार/सोमवार की रात धावा बोल दिया। परिवार सोता रहा और चोर बक्शों के ताले तोड़ कर लाखों रुपए कीमत के आभूषण व नगदी उड़ा कर ले गए। बिजौली में दस दिन में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात से सनसनी फ़ैल गई है।
बताया गया है कि बिजौली निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी पवन राजपूत का दूसरा मकान बिजौली में बजऱंग नगर में है। इसमेें उसका पुत्र महेन्द्र अपनी पत्नी के साथ रहता है। रविवार की रात लगभग 11 बजे महेंद्र आदि सो गए और प्रात: जागे तो उन्हें अपने कमरे की कुंडी बाहर से लगी मिली। किसी प्रकार कुंडी खुलवाने के बाद महेंद्र बाहर निकला तो उसे दूूसरे कमरे का ताला टूटा व अंदर का सामान अस्त्त-व्यस्त हालत में मिला।
कमरे में रखे बक्शों के ताले टूटे थे और उनमें रखें लगभग पांच लाख रुपए कीमत के आभूषण व बीस हजार रुपए गायब थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से पूछताछ की। बताया गया है कि रविवार को रात में 11-12 बजे तक महेंद्र राजपूत के घर में शराब पार्टी हुई थी। इससे संभावना है कि चोरों को परिवार के घर हुई पार्टी की जानकारी दी। मौका देख कर चोरों ने रात में घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि चोर आस-पड़ोस के ही हो सकते हैं। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि बिजौली के मातन मोहल्ला में इस घटना के दस दिन पूर्व बलवीर के घर में चोरों ने आभूषण व नगदी को उड़ाया जा चुका है। इस घटना का आज तक खुलासा नहीं हुआ और दूसरी घटना घटित हो जाने से सनसनी फ़ैल गई है।