– आरपीएफ डिटेक्टिव विंग झांसी व पोस्ट ललितपुर को मिली सफलता

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त झाँसी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्यालय से प्राप्त संदग्धि पर्सनल यूजर आईडी *RAJTK* ’ के सत्यापन हेतु डिटेक्टिव विंग झांसी के निरीक्षक एसएन पाटीदार के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग झांसी के सहायक उप निरीक्षक वीएस राजपूत, प्र0आ0 रामेश्वर सिंह, आ0 अरुण सिंह राठौर व रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर के स0उ0नि0 अशोक सिंह हमराह स्टाफ के साथ ग्राम पंचायत चंदेरा, जिला टीकमगढ़ स्थित ‘‘मिस्टर ऑनलाइन साबर कैफे‘‘ पहुॅचे जहाॅ एक व्यक्ति को अपनी IRCTC Agent I’d के अलावा पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रेल टिकिट बुक करने के आरोप में गिरफ्तार कर उससे पूर्व यात्रा के 12 टिकिट कीमत रु. 6269 बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता रज्जू चैरसिया पुत्र आशाराम चैरसिया नि0 वार्ड नं0 02 ग्राम पंचायत चन्देरा, थाना चन्देरा, जिला टीकमगढ़ म0प्र0 बताया। आरोपी ने स्वीकारा कि वह IRCTC ऐजेन्ट आई0डी0 *icsceg112138* के अलावा अपनी अन्य 2 पर्सनल यूजर आईडीयों पर ई-टिकट बनाकर निर्धारित राशि से रु. 100 से रु. 200 अधिक राशि लेकर मुनाफे पर बेचता है। आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट ललितपुर पर मुकदमा अपराध क्रमांक 264/20 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट बनाम रज्जू चैरसिया पंजीकृत किया गया।

आरोपी की पर्सनल यूजर आई0डी0 का विवरण – 1-RAJTK , 02-Suneeltk, 03-icsceg112138 (Agent ID)। आरोपी से जप्तशुदा संपत्ति– 01 मोबाइल रेडमी वाई-1 कम्पनी का व रु. 500/- नकद, 01 लैपटाॅप डैल कम्पनी का जप्त किया गया।