– सम्पूर्ण तालाबंदी का ऐलान

झांसी। सेल्फ फाइनेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ सीवी सिंह ने सरकार द्वारा सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेजों की जांचों को अनैतिक निरूपित करते हुए इसका पुरजोर विरोध किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया।
अध्यक्ष सीवी सिंह ने मीडिया को बताया कि सरकार द्वारा सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेजों की की जा रही अनैतिक जांचों के विरोध में स्ववित्त पोषित बीएड एवं डीएलएड महाविद्यालय एसोसिएशन शनिवार से सम्पूर्ण तालाबंदी कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बावजूद भी अधिकारी अपना लाभ लेने के लिए प्रबंधकों का शोषण कर उनसे भारी भरकम राशि ऐंठने के चक्कर में लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि शासन को इस प्रकार की जांच कराने का कोई भी अधिकार प्राप्त नहीं है। केन्द्र सरकार ने उनको मान्यता प्रदान की है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति की आड़ में जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से महाविद्यालय को परेशान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कोरोना काल के कारण पिछले आठ माह से महाविद्यालय बन्द हैं और जांच के नाम पर अधिकारी अपना लाभ सिद्व करने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि संंगठन नेे प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सभी उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए अनैतिक रूप से की जा रहीं जांचों को रोकने की मांग की है। सीवी सिंह ने चेतावनी दी कि जांच के नाम पर महाविद्यालयों का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो समस्त महाविद्यालय सामूहिक रूप से तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान प्रो रामचन्द्र पटेल, डाॅ एसके साहू, डाॅ बैभव गुप्ता, डाॅ बाबूलाल तिवारी, देवेन्द्र बख्शी, डाॅ शरद खरे, जितेंद्र यादव, अपूर्व शुक्ला, डाॅ अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।