– उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर 450 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का भूमि पूजन का आयोजन RVNL और URC-TAKISHA (JV) द्वारा किया गया, जिसमें संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक झांसी, दीपक निगम सीडब्ल्यूएम/सीएमएलआर झांसी सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे I कारखाना का निर्माण कार्य नवंबर-20 से शुरू होगा। इस कारखाना से बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
गौरतलब है कि रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, झांसी को 450 करोड़ की लागत से 2018 में मंजूरी दी गई और 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झांसी की यात्रा के दौरान आधारशिला रखी गई। रेलवे ने अपना निष्पादन कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय विकास प्रक्रिया के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा URC-TAKISHA (JV) को निर्माण कार्य प्रदान किया गया है और 23 अक्टूबर को भूमि पूजन का आयोजन RVNL और URC-TAKISHA (JV) द्वारा किया गया, जिसमें संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक झांसी, दीपक निगम सीडब्ल्यूएम/सीएमएलआर झांसी सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे I कारखाना का निर्माण कार्य नवंबर-20 से शुरू होगा। इस रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का 74 एकड़ में फैलाव होगा I जिसमें प्री-इंजीनियरिंग बिल्डिंग शेड 65000 वर्ग मीटर का होगा, इसमें अपशिष्ट जल रीसाइक्लिंग प्लांट, शेड की छत पर 500 KWP लगे सोलर प्लांट इस पूरी परियोजना को ग्रीन परिवेश के साथ पर्यावरण के अनुकूल बनाता है।
कारखाना में अत्याधुनिक मशीनरी और प्लांट होंगे, जिनमें रोबोटिक आर्म पेंट बूथ, शॉट ब्लास्टिंग प्लांट, बोगी असेंबलिंग में ऑटोमेशन और रिमोट कंट्रोल से लैस ईओटी क्रेन इत्यादि शामिल हैं। इस कारखाना के लिए स्टाफ क्वार्टर (160 ईओएस) का निर्माण पहले से ही प्रारंभ किया जा चुका है I यह कारखान नई पीढ़ी के एलएचबी कोचों के मानक रखरखाव और नियमित रखरखाव के माध्यम से कोचों को नया जैसा बनाये रखने में कामगार होगा I यह परियोजना वर्ष 2022 में उत्तर मध्य रेलवे को सौंपने के लिए लक्षित है।