Jhansi. खेल निदेशालय, उ0प्र व प्रदेशीय कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से 19 से 21 दिसम्बर तक मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झॉसी पर आयोजित हो रही प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पवन कुमार गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत, झॉसी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये आगरा व गोरखपुर टीमों के मध्य हुये उद्घाटन मैच का टॉस कराकर किया।

विषिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन, सुबोध खाण्डेकर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, धर्मेन्द्र कुमार जिला युवा कल्याण प्रा0वि0द0 अधिकारी, शमीम अहमद उप क्रीड़ा अधिकारी अमेठी, संजीव सरावगी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती को प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा बुके भेटकर एवं उप क्रीड़ा अधिकारी व प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर ने बैज अलंकृत कर स्वागत किया।
उक्त अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, हृदेश कुमार, श्विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, राजा खांन, रिंकू परिहार, शठाकुरदास कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। प्रतियेागिता में उत्तर प्रदेश की कुल 18 मंडलो की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः
मैच सं. टीम — टीम परिणाम
– गोरखपुर बनाम आगरा आगरा 37-24 अंकों विजयी।
– मिर्ज़ापुर बनाम लखनऊ मिर्ज़ापुर 33-17 अंकों विजयी।
-अलीगढ़ बनाम चित्रकूटधाम’बॉदा’ अलीगढ़ 26-06 अंकों विजयी।
-मुरादाबाद बनाम अयोध्याजी मुरादाबाद 24-18 अंकों विजयी।
-कानपुर बनाम झॉसी झॉसी 35-23 अंकों विजयी।
-बरेली बनाम बस्ती बस्ती 22-09 अंकों विजयी।
-प्रयागराज बनाम लखनऊ प्रयागराज 26-16 अंकों विजयी।
-आजमगढ़ बनाम आगरा आगरा 37-19 अंकों विजयी।
– मेरठ बनाम चित्रकूटधाम’बॉदा’ मेरठ 21-04 अंकों विजयी।
-आगरा छात्रावास बनाम अयोध्याजी आगरा छात्रावास 21-10 अंकों विजयी।
– सहारनपुर बनाम झॉसी सहारनपुर 33-07 अंको से विजयी।

तकनीकी निदेषक-श्री सुरेश कुमार सिंह अयोध्या।
निर्णायक- हुब्बालाल मिर्जापुर, डॉ0 अहसान आजमगढ़, अवनीश रॉय मऊ, अनिल सिंह मेरठ, पी.के.पाण्डेय प्रयागराज, श्वेता वाराणसी, दिव्या वाराणसी रहे।
कार्यक्रम का संचालन व आभार सुरेश बोनकर, प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने व्यक्त किया।
इस अवसर डॉ0 सुरभि यादव चेयरमैन कबड्डी ऐसासिएशन, डॉ टी.के.शर्मा संरक्षक कबड्डी संघ, विजय यादव अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ, सुश्री दिव्या पाल, बाबर आजमगढ़, उपेन्द्र सोलंकी आगरा, प्रदीप, राधेश्याम यादव, बद्री प्रसाद सेन, रामप्रकाश आर्य, शिवानी रॉय, कुमकुम प्रजापति, रिया सेन, शिवनेश पाण्डेय, अंशू आदि उपस्थित रहे।