झांसी। दिल्ली में चल रहे आंदोलन की आग बुंदेलखंड तक पहुंच गई है। किसान रक्षा पार्टी के तत्वावधान में महानगर के कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में किसानों के समर्थन में जारी धरना आंदोलन के दूसरे दिन दूर दराज से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर धरना स्थल पहुंचे। धरने में बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल रही।
केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विधेयक के विरोध में झांसी में 2 दिसंबर से किसानों के समर्थन में प्रारंभ हुए आंदोलन की आग ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने लगी है। दूसरे दिन से ही ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों का आना प्रारंभ हुआ जो देर रात तक जारी था। ठंड की परवाह किए बिना बुजुर्ग महिलाएं भी कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान पार्क में जमे हुए थे। किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर विदुआ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड का किसान अपनी जमीन के लिए संघर्षरत है। सरकार को बिल उद्योगपतियों के नहीं बल्कि किसान हितेषी बनाना चाहिए था । जिला अध्यक्ष राम जी सिंह जादौन ने कहा कि दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं तब तक बुंदेलखंड का किसान भी आंदोलनरत रहेगा । किसानों की मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो बुंदेलखंड का किसान बड़ी संख्या में दिल्ली कूच कर जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता प्रिंस कटियार ने किसानों की मांगों का समर्थन किया व धरना स्थल पर उपस्थित किसानों को भोजन की व्यवस्था की साथ ही साथ राहुल विश्वकर्मा भी किसानों की मदद के लिए आगे आए । इस अवसर पर मुन्ना लाल चौधरी , अरविंद पटेल, पप्पू पाल, अमर सिंह पटेल, वीर सिंह पाल, हरभजन, रामेश्वर ,आसाराम, हरिवंश, मनीराम, खूबचंद ,दुर्गा प्रसाद ,नवल ,भ, कल्लू ,रजिया बाई, भगवती देवी, पुक्खन, हीरा देवी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।